Friday, 17 February 2017

Top New 5 Upcoming SmartPhones India



कूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जो सिर्फ ऑनलाइन स्टोर में मिलेगा। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। यह सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 5 जनवरी से अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। वहीं, ऑफलाइन वेरिएंट की बिक्री की तारीख का ऐलान कंपनी द्वारा बाद में किया जाएगा।इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूलपैड कूल1 डुअल में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कूलपैड कूल1 डुअल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 152x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 173 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। भारत में यह हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलेगा। इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

FEATURES OF COOL PAD COOL


  • 13MP Primary Dual-Camera with Dual 6P lens, F2.0 and 8MP Front facing camera
  • 5.5inch IPS capacitive touchscreen with 1920 x 1080 pixels resolution and 403 pixel density
  • EUI 5.8 on top of Android v6.0 Marshmallow operating system with 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 652 Octa core processor, 4GB RAM, 32GB internal memory and dual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
  • 4000mAH lithium-polymer battery providing talk-time of 12 hours and standby time of 450 hours
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase



ONE PLUS 3T FEATURES


  • 16MP primary camera (f/2.0 Aperture, 1.12 µm Pixel size) with high speed autofocus technology (PDAF), updated Electronic (EIS) and Optical (OIS) stabilization technologies protected by a more durable sapphire glass with a 16 MP front camera (f/2.0 Aperture, 1.0 µm Pixel size) capable of capturing improved low-light selfies and videos
  • 13.97 centimeters (5.5-inch) Optic AMOLED Full HD capacitive touchscreen with 1920 x 1080 pixels resolution and 401 PPI pixel density
  • OxygenOS based on Android 6.0.1 Marshmallow with Qualcomm® SnapdragonTM 821 MSM8996 Pro (2.35 GHz) quad core processor; Adreno 530 GPU 6GB LPDDR4 RAM, 64GB internal memory (UFS 2.0 Flash Storage), dual nano-SIM dual-standby (4G+4G),
  • 3,400 mAh lithium-polymer battery (non-removable) powered by state-of-the-art Dash Charge (5V 4A) technology; NFC enabled, Bluetooth 4.2and reversible type-C connector
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase


हॉनर 6एक्स को अमेज़न इंडिया पर फ्लैश सेल के ज़रिए बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि सिर्फ 12,999 रुपये वाले मॉडल को उपलब्ध कराया गया था। अब गुरुवार को दोपहर 2 बजे हैंडसेट की दूसरी फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। इस सेल में 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी उपलब्ध होगा। अगर आपने आज की सेल के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं। आप चाहें तो 19 फरवरी को होने वाली अगली सेल के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं।

Honor 6X में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा। हॉनर 6एक्स में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। आप एक वक्त में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

हॉनर 6एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद रहेगा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन को पावर देने के लिए मौजूद है 3340 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके बारे में 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 150.9x76.2x 8.2 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।



चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने जून में भारत में 14,999 रुपये में अपना 6.44 इंच डिस्प्ले वाला मी मैक्स फैबलेट Lounch किया था। अब 

Xiaomi Mi Max Prime में मी मैक्स की तरह ही 6.44 इंच (1080x920 पिक्सल)  डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 342 पीपीआई है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है और स्टोरेज 128 जीबी दी गई है। जबकि मी मैक्स में स्नैपड्रैगन 650, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।


शाओमी मी मैक्स प्राइम की सबसे अहम खासियत स्क्रीन है। यह हैंडसेट 6.44 इंच डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 7.5 मिलीमीटर है। शाओमी मी मैक्स प्राइम मेटल बॉडी वाला हैंडसेट है। यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

शाओमी मी मैक्स प्राइम एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी मी मैक्स प्राइम फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। यूज़र की सुविधा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया गया है। इसका डाइमेंशन 173.10 x 88.30 x 7.50 मिलीमीटर और वज़न 203 ग्राम है।

शाओमी मी मैक्स प्राइम में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप भी है।




लेनोवो धीरे-धीरे अपनी फैब सीरीज़ का विस्तार कर रही है। बाजार को सैकड़ों वेरिएंट से भरने की जगह कंपनी ने पिछले साल के Phab 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च किया है। हमें लगता है कि मीडिया खपत के लिए यह फोन बेहद शानदार है लेकिन इसके साइज़ के चलते फोन को लाना-लेजाना और इस्तेमाल करना ख़ासा मुश्किल हो जाता है।

इस साल, Lenove phab 2 Plus को भारत में अभी तक सिर्फ फैब प्लस वेरिएंट लॉन्च किया गया है और यह फैब प्लस का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इस फोन में दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 14,999 रुपये की कीमत के साथ लेनोवो फैब 2 प्लस स्मार्टफोन शाओमी के Mi Max को टक्कर देगा। इस सेगमेंट में एक समान फ़ीचर वाला मी मैक्स अकेला स्मार्टफोन है।


  • 13 MP primary Dual Camera Milbeaut ISP, f2.0 aperture, 1.34 big pixel, laser focus, PDAF light supplement with Professional Mode, Background Swap and Post Shot Refocus capability. 8 MP front camera with f2.2 aperture and 1.4 μm big pixel with light supplement
  • 16.4 centimeter (6.4-inch) IPS capacitive touchscreen, 1920 X 1080 FHD, 344 PPI with 2.5D curved Gorilla Glass 3 display
  • Android V6.0 Marshmallow OS, 1.3 GHz MT8783 64-bit Octa-Core Processor, 3GB RAM, 32 GB Internal Memory, expandable upto 128 GB (in hybrid SIM slot) and dual SIM (nano+micro), dual-standby (4G+4G), 4G VoLTE
  • All metal aluminum alloy unibody design with fingerprint reader, triple array microphone with active noise-cancellation
  • Dolby Atmos for cinematic moving audio experience and Dolby Audio Capture 5.1 for 360-degree immersive quality sound recording
  • JBL Hybrid Earphones powered by JBL Pure Bass technology, ergonomic design, 3 button control and tangle free flat chord

Share this

0 Comment to "Top New 5 Upcoming SmartPhones India"

Post a Comment